Best Phone Under 15k | 15 हजार में वाले बेस्ट मोबाइल|

अगर आप देख रहे हैं, अपने लिए कोई Phone जो हो 15,000 से नीचे। तो आज के इस ब्लॉग में हम आप के लिए लेकर आएँगे। सात ऐसे मोबाइल? जो है 15,000 के नीचे, बेस्ट स्मार्ट फोस अंडर 15000 प्रॉपर रिसर्च किया हुआ है बहुत एफर्ट जाता है इसके ऊपर मिनिमम क्राइटेरिया रखा हुआ है, जैसे 6 इंच का डिस्प्ले कम से कम hz 120 होना ही चाहिए, 128gb स्टोरेज होना चाहिए |

iQOO Z9x :

इस लिस्ट में हमारा सबसे पहला Phone हे iQOO Z9x इस मोबाइल में स्नैपड्रैगन का 6 gen 1 प्रोसेसर मिल जाता है, जो 4GB की और 128 GB की मेमोरी के साथ आ जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको मिल जाती है। 6.7 इंच की FHD 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ, कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और आठ मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। बैटरी इसमें आपको 5000 mah की देखने को मिल जाती है। स्प्लैश फ्रूफ ip64 देखने को मिल जाता है। ओवरऑल ये एक काफी अच्छा मोबाइल थे जो दिखने में भी सुंदर थे।

Xiaomi Redmi 13 5G :

इस लिस्ट का हमारा दूसरा Phone आ जाता है। रेडमी की तरफ से जो स्नैपड्रैगन 4 gen 2 के साथ 6GB की रैम और 128 GB के मेमोरी के साथ, वन टीबी एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी लाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.79 इंच की फुल एचडी आईपीएस 120hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल जाती है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का बेक कैमरा रिंग लाइट के साथ देखने को मिल जाता है, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा आपको देखने मिल जाता है। बैटरी इसमें 5000 mah की है जो टाइप सी चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह ip53 splashproof रेटिंग के साथ आने वाला एक काफी बेहतर मोबाइल है। जिससे आप कंसिडर कर सकते हैं।

Vivo T3x :

लिस्ट का तीसरा Phone वीवो की तरफ से आने वाला टी थ्री एक्स। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 6 gen 1 और 4gb की रैम, 128 gb स्टोरेज वन टीबी एक्सपेंडेबल। स्टोरेज के साथ। डिस्प्ले आपको 6.72 इंचेस की फुल एचडी एलसीडी 120hz रिफ्रेश रेट के साथ देखने को मिल जाती है। कैमरा की बात करें। तो इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। 6000mah की बैटरी जो फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। ip64 स्प्लैश प्रूफ के साथ यह एक काफी बेहतरीन डिवाइस है। जिससे आप 15,000 के अंदर ले सकते हैं।

Tecno Pova 5 Pro :

लिस्ट का चौथा Phone है। Tecno Pova 5 Pro इसमें आपको प्रोसेसर,देखने को मिल जाता है मीडियाटेक का Dimencity 6080 इसमें आपको एट जी, बी रेन और 128 gb स्टोरेज के साथ वन टीबी एक्सपेंडेबल मिल जाता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसका आपको 6.78 इंच की एल सी डी 120 हर्ट्स रिफ्रेश के साथ , कैमरे की बात करें तो इस में 50 कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट के देखने को मिल जाता है, 5000mah मैच की बैटरी और slim शरीर के साथ, काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बनाता है।

Realme Narzo N65 5G :

हमारी लिस्ट का पांचवां Phone आता है रियलमी की तरफ से realme Narzo N65 5G इसमें आपको परफॉर्मेंस के नाम पर मीडियाटेक 6300 प्रोसेसर, 8 gb रैम , 128 gb स्टोरेज और 2 tb तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज देखने को मिल जाता है। 6.67 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले 120 हर्ट्स के साथ आती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है। 5000 एमएएच की बैटरी और fast charging के साथ यह काफी अच्छा Combination बनाता है,जो कि ip54 splashproof भी है।

Realme Narzo 70x 5G :

हमारी एसी लिस्ट का छठा Phone भी रिअलमी की तरफ से आता हे realme Narzo 70x 5G, जो मीडियाटेक 6100+ के साथ आता है जो 4gb रैम और 128 gb की स्टोरेज के साथ तक 2tb एक्सपेंडेबल स्टोरेज प्रोवाइड करता है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.72 इंचेस की फुल एचडी प्लस आईपीएस, एलसीडी 120hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले आपको देखने को मिल जाती है। इसका रियर कैमेरा 50 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। बेटरी 5000mah से आने वाला ये डिवाइस एक काफी अच्छी चॉइस हो सकती है। 15,000 के नीचे आप इसे बाइ कर सकते हैं।

Moto G 64 :

हमारी इस लिस्ट का लास्ट Phone आता है मोटो की तरफ से मोटो G64। इस मोबाइल में आपको Mediatek Dimnsity 7025 का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है, जिसके साथ 8gb Ram 28 128 की मेमोरी और वन टीबी एक्सपेंडेबल मेमोरी देखने को मिल जाती है। ip 54 Splash proof के साथ आता है। 6.5 इंच की फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले 120hz है। कैमरा की बात करें तो 50 मेगापिक्सल का बेक कैमरा और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। 6000 की बैटरी turbohcarge support करती है जो कि काफी तेजी से आपके मोबाइल को रिचार्ज कर देती है।

इसके साथ हमारे ये सात Phoneकी लिस्ट तो यहाँ खत्म होती है लेकिन इसमें जो मोबाइल है वो किसी मायने में एक दूसरे से कम नहीं है। सातों मोबाइल काफी अच्छे है और आप किसी को भी ऐमेज़ौन या फ्लिपकार्ट से buy सकते हैं जहाँ आपको एक अच्छी डील मिले। आपका मोबाइल। काफी बढ़िया। 15,000 के नीचे आप इन मोबाइल खरीदकर नहीं करते रहेंगे। ये आपको एक लंबे समय तक साथ देने वाले मोबाइल।

आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अधिक ब्लॉक पढ़ने के लिए हमारी साइट को चेक करें|

धन्यवाद…

Leave a Comment