Best Camera Mobile Under 10k on Amazon.

क्या ?आप ढूंढ रहे हैं कोई Mobile जो हो 10,000 के अंदर जिसमें मिले आपको एक बेहतरीन कैमरा तो आज हम इस ब्लॉक में आपको उसी के बारे में बताएंगे एक ऐसा मोबाइल जो आपके लिए परफेक्ट हो और उसमें हो अच्छे से अच्छे कैमरा हमारी इस लिस्ट में हमने 7 मोबाइल रखे हैं| इसमें मोबाइल की कोई रैंकिंग नहीं हे सभी 7 मोबाइल काफी अच्छे है जो की अमेजॉन पर उपलब्ध है और आप अभी 10,000 के अंदर खरीद सकते हैं|

Redmi 13c :

Redmi 13c

लिस्ट का पहला Mobile है Redmi 13c जो आता है एक बहुत ही खूबसूरत डिजाइन के साथ | इसमें आपको देखने को मिल जाते हैं चार आकर्षक कलर साथ ही इसमें आपको मिलती है | 6.74 इंच की एक बड़ी डिस्प्ले जो की 90hz सपोर्ट करती है और कॉलिंग गोरिल्ला ग्लास के साथ | इस मोबाइल में आपको मीडियाटेक Helio g85 प्रोसेसर के साथ upto 16GB रेम और 256 का स्टोरेज देखने को मिल जाता है | इसमें बैटरी आपको देखने को मिलती है 5000 mAh की जो की चार्ज होती है| 10 वॉट के साथ| साथ इसमें टाइप सी का पोर्ट और 3.5 एमएम जैक देखने को मिल जाता है|  एमआईयूआई 14 और एंड्रॉयड 13 के साथ आने वाला यह मोबाइल एक काफी अच्छा मोबाइल है | जो की 85,00 से आपको शुरुआत देखने को मिल जाती है | इस मोबाइल में आपको मिलता है एक बेहतरीन 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा जिसका उपयोग करके आप काफी अच्छी स्टनिंग फोटोस ले सकते हैं | कैमरे में पोर्ट्रेट, नाइट वीडियो, फोटोग्राफी मोड, गूगल लेंस, क्लासिक फिल्म फिल्टर, एचडीआर वीडियो, वॉइस कैप्चर आदि कई प्रकार के कैमरा के एडवांस फीचर मिल जाते हैं | जो कि AI के साथ मिलकर काम करते हैं|

Techno Spark 20c :

Techno Spark 20c

हमारी इस लिस्ट का दूसरा Mobile है Tecno स्पार्क 20c | यह मोबाइल आपको काफी खूबसूरत कलर  में  देखने को मिल जाता है | इसका बैक कैमरा डिजाइन काफी ज्यादा अच्छा है, इसके अलावा इसमें आपको मिलती है|  16GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज| यह स्नैपड्रेगन के 2.2 ghz प्रोसेसर के साथ आता है | 6.5 इंच की डिस्प्ले 90 हर्ट्स सपोर्ट करती है इसमें सेगमेंट का फर्स्ट डुएल स्पीकर आता है, जो की डीटीएच ऑडियो को सपोर्ट करता है | इसमें आपको देखने को मिल जाती है 5000 mAh की मैसेज बैटरी | जो की 18 watt fast charger के साथ आती है और साथ ही बात करें कैमरा की तो इसमें आपको देखने को मिलता है, 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा जो की  f 1.6 के साथ आता है| साथ ही इसमें आपको फ्रंट में देखने को मिल जाता है 8 मेगापिक्सल का एक बेहतरीन कैमरा जो की  f 2.0 के साथ आता है|  कैमरे  के फीचर की बात करें तो इसमें आपको मिल जाती है एचडीआर फोटोग्राफी, सुपर नाइट विजन, फोटोग्राफी AI, ऑटो AI अल्ट्रा क्लियर लाइट शॉट, स्माइल शॉट साथ ही इस मोबाइल में आपको देखने को मिलेगा ड्यूल सिम सपोर्ट|  उसके साथ 1TB तक एसडी कार्ड से आप इसको एक्सपेंड भी कर सकते हैं | फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mAh की बैटरी, काफी अच्छा कॉम्बिनेशन बनती है|  इसमें आपको चार्जर बॉक्स के अंदर ही देखने को मिल जाता  है | इसकी कीमत 7,700  से शुरू होती है |

Lava O2 :

Lava O2

हमारे लिस्ट का तीसरा Mobile आता है एक इंडियन कंपनी की तरफ से जो की है,Lava. लावा का फोन आपको एक काफी खूबसूरत डिजाइन में देखने को मिल जाता है साथ इसमें 8GB की रैम 128 GB  की स्टोरेज और ग्लास बैक देखने को मिल जाता है, जो कि इस प्राइस में काफी बेहतरीन है इसमें भी आपको 5000 mAh की बैटरी के साथ 18 वोट के फास्टचार्जिंग मिलती है | इसमें चार्जर भी बॉक्स के अंदर ही मिलता है, इसमें आपको देखने को मिलता है Unisoc का t616 ऑक्टा कोर प्रोसेसर 6.5 इंच की पंच होल वाली 90 hz की डिस्प्ले, यह मोबाइल आपको एंड्रॉयड 13 के साथ देखने को मिलता है|  जिसमें काफी Stock एंड्रॉयड जैसा फील होता है| लावा अपने मोबाइल के साथ  एक्स्ट्रा ब्लोटवेयर डालकर नहीं देता है इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का बैक कैमरा देखने को मिल जाता है| और 8 मेगापिक्सल की Selfie देखने को मिल जाती है इसके फीचर्स इस प्रकार है एचडीआर, नाइट विजन, पोर्ट्रेट, पैनोरमा , स्लो मोशन, फिल्टर, टाइमलेस इंटेलिजेंट स्कैनिंग, और Brust मोड इस मोबाइल का AnTuTu स्कोर आपको देखने को मिल जाता है, 280000 के आसपास जो कि इस कीमत के काफी बेहतरीन मोबाइल का स्कोर माना जाता है और इसकी कीमत भी है सिर्फ और सिर्फ ₹8,000 |

Infinix Hot 40i :

Infinix Hot 40 i

हमारी इस लिस्ट का चौथा Mobile आता है Infinix की तरफ से Infinix का hot 40i. इंफिनिक्स का यह मोबाइल आपको काफी हद तक tecno के मोबाइल की तरह ही देखने को मिल जाता है| इसका डिजाइन भी उसे मोबाइल से काफी हद तक सिमिलर है ,साथ ही इसमें आपको देखने को मिल जाती है अप टू 16GB रैम और 256 Gb स्टोरेज 5000 mAh की बैटरी और 18 वॉट फास्ट चार्जिंग मिलता है | यह भी एंड्रॉयड 13 और X Os 13 के ऊपर आता है इसमें Unisoc t606 प्रोसेसर है|  इसका डिजाइन स्टारफॉल डिजाइन है, साथ ही इस फोन में आपको सेगमेंट का सबसे बेहतरीन फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है जो की 32 मेगापिक्सल के साथ आता है इस मोबाइल के 8GB रैम और 256 gb रोम वाले वेरिएंट की कीमत आपको देखने को मिल जाती है ₹8400 और यह आपको अमेजॉन पर अभी उपलब्ध मिलेगा|

Samsung Galaxy M14 :

Samsung Galaxy M14

इस लिस्ट का पांचवा Mobile आता है सैमसंग लवर के लिए सैमसंग की तरफ से गैलेक्सी m14 जो की 4G मोबाइल है और यह भी 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है लेकिन इसमें चार्जर साथ में नहीं आता है | यह मोबाइल स्नैपड्रेगन के 680 प्रोसेसर के साथ आता है | इसमें दो साल के एंड्रायड ओएस अपडेट और 4 साल के सिक्योरिटी अपडेट सैमसंग प्रॉमिस करता है | यह मोबाइल आपको अप टू 8GB रैम 128 Gb स्टोरेज के साथ देखने को मिल जाएगा|  इस मोबाइल में मिलती है आपको एक 17.8mm की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले जो की सेगमेंट की काफी बेहतरीन डिस्प्ले  है|  इसमें आपको 50 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा 2 मेगापिक्सल का माइक्रो कैमरा और दो मेगापिक्सलका डेप्ट कैमरा देखने को मिलता है | यह मोबाइल आपको दो कलर में देखने को मिलता है आर्कटिक ब्लू और सैफायर ब्लू सैमसंग का भरोसा और एक बेहतरीन कैमरा अच्छा प्रोसेसर और 2 साल के ओएस अपडेट और सिक्योरिटी अपडेट जो की 4 साल के लिए मिलेंगे| उनके साथ यह काफी अच्छा पैकेज बन जाता है| जो आपको देखने को मिलेगा अमेजॉन पर 8390 की कीमत पर|

Realme Narzo 61 :

इस लिस्ट का छठा Mobile है Realme Narzo 61, जोकि 6 GB रैम 128 gb स्टोरेज 90 हर्ट्ज की AI कंफर्ट डिस्प्ले के साथ आता है| कंपनी इस मोबाइल के साथ एक दावा करती है 48 month फ्लुएंसी कंपनी का कहना है कि 48 month तक यह मोबाइल आपके lag नहीं करेगा इस मोबाइल में बैक साइड में 32 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल जाता है लेकिन यह एक अच्छा सेंसर होने की वजह से 50 मेगापिक्सल के कैमरा के लगभग ही फोटो कैप्चर कर लेता है तो कैमरे के मामले में यह डिवाइस भी काफी अच्छा है इसके अलावा आपको 6GB रैम 128 GB स्टोरेज के साथ 5000 mAh की बैटरी भी देखने को मिल जाती है इसके साथ चार्जर भी आपको बॉक्स में ही देखने को मिल जाता है इस मोबाइल की कीमत की बात करें तो यह 7500 से लेकर 8500 के बीच में आपको अमेजॉन पर उपलब्ध हो जाएगा यह भी एक काफी बैलेंस पैकेज है अगर आप इसे कंसीडर करना चाहे तो |

Lava Blaze 5g :

Lava Blaze 5g

अब इस लिस्ट को खत्म करते हैं एक और इंडियन ब्रांड Lava की तरफ से आने वाले Mobile लावा Blaze 5G के साथ यह मोबाइल काफी प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है| इसमें भी आपको 6 GB की रैम और 128 GB की स्टोरेज देखने मिल जाती है| जो की ufs 2.2 के साथ आती है| यह एक 5G मोबाइल है जो इस लिस्ट में इसको सबसे ऊपर बनता है| यह इंडिया में आने वाले सभी 5G बेंड को सपोर्ट करता है|  इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की है, इसमें आपको एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स देखने को मिलता है| यह स्टॉक एंड्राइड के साथ आता है जिससे काफी अच्छी सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस आपको देखने को मिल जाएगा|  यह मीडियाटेक के Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आता है| इसमें आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 mAh की बैटरी 10 वाट का चार्जर और इसके साथ आने वाली सारी बेसिक सुविधा मिल जाएगी| कैमरा की बात करें तो इसमें भी आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल जाता है| जो की 2K वीडियो रिकॉर्डिंग  करता है | साथ इसका बैक पैनल काफी ज्यादा खूबसूरत है और यह मोबाइल सभी मायने में सबसे अच्छा है क्योंकि इसमें आपको खास कर देखने को मिल जाता है 5G.|

इसी के साथ लिस्ट यहीं खत्म होती है इसमें आपको हमने जो 7 मोबाइल बताएं हैं वह सातों 10,000 के नीचे आने वाले सबसे बेहतरीन मोबाइल है|  आप इनमें से किसी को भी जाकर खरीद सकते हैं| और यह सब आपको अमेजॉन पर देखने को मिल जाएंगे| और आने वाली सेल में आपको यह मोबाइल की कीमतों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है| तो थोड़े टाइम तक देखते रहने के बाद कोशिश करें की सेल के टाइम पर इन्हें ख़रीदे | आपको 500 से लेकर 1 हजार रुपए तक का डिस्काउंट सेल के समय आराम से देखने को मिल जाएगा |

मैं आशा करता हूं कि आपको यह ब्लॉक काफी अच्छा लगा होगा | आप अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अधिक ब्लॉक पढ़ने के लिए हमारी साइट को चेक करें|

धन्यवाद

Leave a Comment